मऊ :
स्टेट योगासन चैंपियनशिप में विजेता शिक्षक रामनिवास व चंद्रशेखर का भव्य स्वागत।।
■ विजेता रामनिवास को मिला था गोल्ड और चंद्रशेखर सिल्वर मेडल।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के मालव जूनियर विद्यालय एनपीआरसी पर बुधवार को सायंकाल शिक्षक संकुल की आवश्यक बैठक हुई। इसमें स्टेट योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मेडल विजेता शिक्षक रामनिवास मौर्य व चंद्रशेखर मौर्य का माला-फूल, अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
मालव उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह व धनंजय सिंह ने शिक्षा संकुल की बैठक को संबोधित किया तथा नेशनल योगासन चैंपियनशिप में चयनित शिक्षकद्वय का सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर पूजन-अर्चन व माल्यार्पण से हुई। इसमें विद्यालय की छात्रा रोशनी सिंह, अंकित भारती अमृता भारती, गौरी गौड़ आयुषी, वर्षा, आंचल, स्नेहा गिरी आदि ने सरस्वती वंदना व स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
स्वागत के क्रम में ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि रामनिवास मौर्य व चंद्रशेखर मौर्य हमारे शिक्षा क्षेत्र ही नहीं अपितु जिले के गौरव हैं। इन्हें सम्मानित कर हम खुद गौरवान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे धनंजय सिंह ने शिक्षा संकुल के प्रमुख बिंदुओं पर क्रमश प्रकाश डाला। रामनिवास मौर्य व चंद्रशेखर को बधाई दी एवं अग्रिम नेशनल प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ज्योतींद्र पति पांडेय, गनेशा राम, अमर सिंह, सुरेश प्रसाद, अर्चना सिंह, तारा देवी, रंजना, महेश राम, सुमित यादव, शमशेर भारती, नीतीश यादव आदि शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहीं।