मऊ :
पत्रकार देवेंद्र कुशवाहा की बड़ी माता का निधन,शोकाकुल हुआ परिवार।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज के रहने वाले "दो टूक मिडिया" के जिला संवाददाता देवेन्द्र कुशवाहा की बड़ी माता स्व० सावित्री देवी उम्र 74 वर्ष का निधन आज सुबह चार बजे बी एच यू में हो गया विदित हो कि स्व भरत सिंह की पत्नी कुछ दिन पूर्व अपने मायके रसड़ा गई हुई थी वह किसी काम से ई रिक्सा से बैठकर अपने घर जा रही थी कि रास्ते में रिक्सा पलट गया जिसमें उनको काफ़ी चोट आयी थी जिनका ईलाज वाराणसी में चल रहा था जहाँ उनका आज सुबह निधन हो गया। जैसे ही लोगों को जानकारी हुई लोग उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किये।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में पूर्वी संसार न्यूज़ के सम्पादक ओम प्रकाश गुप्त, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अज़ीम खान, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह, इलेट्रांनिक पत्रकार उमाकांत तिवारी, यच यन सिह, कमलेश पाल,दिपक गुप्ता, रामसूरत राजभर, शिवबचन राजभर, जाहिद इमाम, सतीश कुमार पाण्डेय, सुधीर कुशवाहा सिद्धार्थ मौर्या, मनोज वर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहें।