मऊ :
कोपा कोहना वार्ड इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण ।
ज़मीनी स्तर पर हर वार्डों मे कराए जा रहे हैं विकास कार्य: अरशद रेयाज़
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं0 1 कोपा कोहना (राजपुरा) में लगभग 9.39 लाख की लागत से कराये गए साइडवाल व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य का लोकार्पण चेयरमैन अमिना सिदिका प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वार्ड सभासद प्रतिनिधि व क्षेत्रवासियों ने अरशद रेयाज़ का फूल मालाओं से स्वागत किया। सभासद प्रतिनिधि सुभाष ने कहा कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आमिना सिद्दीका के नेतृत्व में नगर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं जिससे नगरवासी काफी प्रसन्न हैं।
लोकार्पण के इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुये चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद रेयाज ने जनता को आश्वस्त करते हुये कहा कि नगर को पूरी तरह से विकसित बनाने के लिये नगर पंचायत के सभी वार्डाें में जमीनी स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं ताकि कोपागंज के लोगो को मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जा सके। उन्होने कहा कि नगर वासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिये पुरे नगर में बेहतर प्रकाश, पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है, साथ ही आवागमन को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने के लिये नगर के हर वार्ड में रास्ता, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड 1सभासद प्रतिनिधि के इलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।