शनिवार, 14 सितंबर 2024

मऊ :राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी,दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण।।||Mau: Seminar on the occasion of National Hindi Day, two books released.||

शेयर करें:
मऊ :
राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी,दो  पुस्तकों का हुआ लोकार्पण।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक :  जनपद मऊ  नगर  पालिका क्षेत्र के डी०सी०एस० खंडेलवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊ के  सभागार में  हिंदी दिवस के अवसर पर प्रो कंचन राय के नेतृत्व में एक विचार गोष्ठी व पुस्तक "लोकार्पण"  समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से वक़्ता व विद्वान गणों ने प्रति भाग किया। राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे कि कैसे हिन्दी को वैश्विक पटल पर सर्वमान्य भाषा बनाई जा सके।इसके साथ ही साथ महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० रामप्रताप मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक के  लोकार्पण के अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मान्धाता राय पूर्व प्राचार्य स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय गाजीपुर ने कहां कि  पुस्तकें लिखित दस्तावेज होती हैं जो हजारों लोगों का मार्गदर्शन करती हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महा विद्यालय के प्राचार्य प्रो० शर्वेश पाण्डेय ने कहाँ कि हिन्दी दिवस के अवसर पर जनपद के दो विद्ववान् विभूतियों  के द्वारा लिखित पुस्तक  साहित्य जगत को ऊचाई प्रदान करेगा। ये दोनों विद्ववान डॉ कमलेश राय, व डॉ राम प्रताप मिश्र अपने आप में एक से बढ़कर एक हैं। 
विदित हो कि डॉ राम प्रताप मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक "आधुनिक संस्कृत साहित्य" पुस्तक महाराजा सुहेल देव  राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ व उससे संबद्ध लगभग 449 कॉलेज में संस्कृत पढ़ने व पढ़ाने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों के कारगर साबित होगी यह पुस्तक नई शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रमानुसार स्नातकोत्तर संस्कृत, द्वितीय वर्ष  के छात्रों के हितों को ध्यान में रख कर लिखी गई है तो वहीं पर मऊ शहर के भोजपुरी के प्रसिद्ध कवि डॉ० कमलेश राय द्वारा विरचित भोजपुरी गीत संग्रह "हर समय में हंसे धरती"  भी साहित्य प्रेमियों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।
 विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० रामनिवास राय पूर्व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, के अलावा आजमगढ़ के प्रसिद्ध गीतकार श्री भालचंद्र त्रिपाठी, मिथलेश गहमरी, मृत्युंजय तिवारी गीतकार शशि कुमार सिंह उर्फ प्रेमदेव, प्रधानाचार्य कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया, मुकतेश्वर पराशर ने अपने अपने काव्य पाठ का वाचन कर लोगों को जमकर हंसाया, इस अवसर पर महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, डीन कला संकाय, प्रोफ़ेसर रशीका रियाज़ सहित महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक डॉ० चंद्रप्रकाश राय, डॉ० अरुण कुमार मिश्र, डॉ घनश्याम दुबे,श्री मनोज कुमार उपाध्याय, डॉ० सूर्यभूषण द्विवेदी, डॉ प्रद्युमन कुमार प्रो शिखा तिवारी, विशाल पाण्डेय, डॉ भोला नाथ गुप्त आदि लोग उपस्थित रहे।