गुरुवार, 26 सितंबर 2024

मऊ :सपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी,केस दर्ज।||Mau: SP MP receives death threat, case registered.||

शेयर करें:
मऊ :
सपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी,केस दर्ज।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी लोकसभा से सपा सांसद के ब्यक्तिगत मोबाइल काल पर जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया । मिली तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
विस्तार
मऊ उप पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा से सपा सांसद राजीव राय को मोबाइल नम्बर गुरुवार की सुबह जान से मारने की धमकी मिलने पर। पुलिस ने अज्ञात काल नम्बर के आधार पर मऊ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
मऊ उप पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि की बाईट--