सोमवार, 16 सितंबर 2024

मऊ : राज्य मंत्री डॉ०सुनील का गृह जनपद पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत।।||Mau: State Minister Dr. Sunil was given a grand welcome on reaching his home district.||

शेयर करें:
मऊ : 
राज्य मंत्री डॉ०सुनील का गृह जनपद पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत।।
डॉ० सुनील को राज्य ललित कला अकादमी का अध्यक्ष किया गया मनोनीत।
दो टूक : उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद डॉ सुनील विश्वकर्मा सोमवार को गृह जनपद मऊ के कोपागंज क्षेत्र में प्रथम आगमन पर गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। 
गौरीशंकर मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद एक  विद्यालय  में आयोजित किया स्वागत समारोह में डाक्टर सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी का अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का अवसर जो अवसर मिला है उसे इमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए प्रदेश की कला और संस्कृति को समृद्ध बनाने लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। 
  इस दौरान समाजसेवियों और कला प्रेमियों ने सुनील विश्वकर्मा का स्वागत करते हुए उनके कला के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान की सराहना की।                        सभी का धन्यवाद करते हुए कहा डा0 सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि यह स्वागत मेरे लिए अत्यधिक प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने और कलाकारों और कला प्रेमियों को अवसर प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। 
स्वागत समारोह के दौरान नगर समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता, ईओ रोहित कुमार, श्रीराम  जयसवाल, पवन गुप्ता, दुर्गेश  गुप्ता,डा अजय यादव,धीरेन्द्र सिंह,माधव मिश्रा,  अरुन मिश्रा ,सजय तिवारी , ओमप्रकाश  गुप्ता, देव प्रकाश राय,सुनील कुशवाहा, मनोज जायसवाल संजय तिवारी, राकेश जायसवाल,नागेन्द्र विश्वकर्मा, मून्नू वर्मा, कैलाश वर्मा सहित काफी संख्या में नगर व क्षेत्र वासी मौजूद थे।