गुरुवार, 5 सितंबर 2024

मऊ : साई कालेज एवं इंदु प्रकाश फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थी ने मनाया शिक्षक दिवस।।Mau: Students of Sai College and Indu Prakash Pharmacy College celebrated Teachers' Day.||

शेयर करें:
मऊ : 
साई कालेज एवं इंदु प्रकाश फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थी ने मनाया शिक्षक  दिवस ।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जिले के साई कालेज एवं  प्रकाश फार्मेसी कॉलेज में विद्यार्थी ने धूम धाम से मनाया शिक्षक  दिवस।  इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि साई कालेज के प्रबन्धक  अखिलेश राय रहे।  बताया कि  हम राष्ट्रीय शिक्षक दिवस महान शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाते हैं। इस दिन हमारे पास मौका होता है कि शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त कर सकें। शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वे हमारे जीवन के पहले गुरु होते हैं, जो हमें केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी देते हैं। वे हमें सही और गलत का अंतर सिखाते हैं। वह हमें प्रेरित करते हैं। हमारे सपनों को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। उनका समर्पण और मेहनत ही हमारे भविष्य की नींव है। हमारे शिक्षकों का योगदान अमूल्य है। वे हर दिन हमें जीवन की महत्वपूर्ण बातें सिखाते हैं। इस विशेष दिन पर हम सभी अपने शिक्षकों के प्रति धन्यवाद और सम्मान व्यक्त करें। इस दौरान साई कालेज एवं इंदु प्रकाश फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक  अखिलेश राय व प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य अजय कुमार, अशजद कमाल व अध्यापकगण  अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील , अखिलेश सिंह चौहान,अजय सिंह,सतवन्त रवि, इरफान खान , मुदस्सीर शमीम,कपिल मौर्या व विवेक पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, सुनील मौर्या ,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता,  आकंाक्षा राव व   सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।