शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

मऊ :ग्रामीणों ने नाला निर्माण में प्रधान पर मनमानी का आरोप लगा किया विरोध।||Mau: Villagers protested against the Pradhan accusing him of arbitrariness in drain construction.||

शेयर करें:
मऊ :
ग्रामीणों ने नाला निर्माण में प्रधान पर मनमानी का आरोप लगा किया विरोध।
।। देवेन कुशवाहा।।
दो टूक :मऊ जनपद के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के ढाडा चंवर में  ग्रामीणों ने नाला निर्माण में प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि बीते मार्च फरवरी महीने में आरसीसी सड़क को बीचोंबीच तोड़कर नाला बनाया गया था। किन्तु नाला बनने के बाद न तो सड़क ठीक किया गया और नहीं नाले पर पूरी तरह पटिया लगाया गया। जिसके चलते क्षतिग्रस्त सड़क पर आना जाना मुश्किल हो गया है। कहा कि नाले पर पटिया न लगाने से गहरे नाले में हमेशा गिरने का आंशका बनी रहती है। खासकर छोटे बच्चों के लिए तो यह नाला मौत का नाला बना हुआ है ‌। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय तो आवागमन के दौरान और मुसीबत खड़ी हो जाती है। वाहन खड़े कर लोग इस रास्ते से गांव घुसते हैं या किसी दूसरे रास्ते से किसी तरह घर पहुंचते हैं। आरोप लगाया कि शिकायत करने पर उल्टे प्रधान काम छोड़ देने की धमकी भी देते हैं। आरोप लगाया कि नाला निर्माण में दोयम दर्जे की ईट और सफेद बालू के इस्तेमाल किए जाने से जगह जगह नाले क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।विरोध प्रदर्शन के दौरान रामलाल, राजेंद्र ,रामधनी चौहान नंदलाल, जितेंद्र ,सुमनट चौहान, लकी चौहान आदि ग्रामीण मौजूद थे।