मऊ :
खबर लिखने से बौखलाए दबंग ने पत्रकार पर कातिलाना हमला रिपोर्ट दर्ज।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव के करिमाबाद निवासी शनि गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता ने कोपागंज थाना में तहरीर दिया है कि नीरज यादव का एक मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद हमने उसको समाचार के रुप में उस वीडियो को प्रसारित किया इसी बात के रंजिश के लेकर वृहस्पतिवार की रात्रि करीब नौ बजे बैठा था तब उसी समय मेरे घर के बाहर से कुछ आवाज हुई तब मैं अपना गेट घोलकर बाहर निकलना चाहा तो मेरे गेट के बगल में नीरज यादव पुत्र विक्रम यादव निवासी इंदारा अहिरपुरा थाना कोपागंज जनपद मऊ छिपा था एकाएक लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे में दाहीने हाथ के केहुनू में काफी चोट आयी है। भागकर मैंने अपना जान बचाकर घर के पीछे वाले दरवाजे से भागा तब नीरज यादव मेरे बाईक का शीश राड से मारकर तोड दिया तथा गाली देते हुए जान मारने कि धमकी देते हुए चला गया, बिजली के रोशनी में मैने उसे देखा व पहचाना है मुझे विश्वास है कि यह घटना मेरे गांव के राघवेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह के द्वारा कहने पर नीरज यादव ने अपने साथियों के साथ हमला किया। कोपागंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर नीरज यादव पुत्र विक्रम यादव व राघवेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी इंदारा अहिरपुरा थाना कोपागंज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी।