शनिवार, 14 सितंबर 2024

मऊचोरी की मोटरसाईकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार।।||MauA cunning thief was arrested with a stolen motorcycle.||

शेयर करें:
मऊ
चोरी की मोटरसाईकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार।।
।। देवेंद्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ के थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब बिते शुक्रवार  को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर अहिरानी बुजुर्ग रेलवे अण्डर पास के पास से मु0अ0सं0 189/24 धारा 303(2) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त सर्वेश त्रिपाठी उर्फ रावण पुत्र सुरेन्द्र त्रिपाठी निवासी थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेण्डर (यूपी54एएन3246) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया।