मऊ :
कोपागज में अत्याधुनिक लाइब्रेरी का हुआ आगाज।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज में आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त “ विजन लाइब्रेरी ” का उद्घाटन हुआ। यह लाइब्रेरी युवाओं को आधुनिक सुविधाओ के साथ शांत माहौल में पढ़ाई का एक बेहतरीन अनुभव देने को तैयार है।
कोपागज नगर पंचायत सटे खुखुन्दवा गाव के पास पेट्रोल के सामने विजन डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ समाज सेवी इदुशेखर राय ने फीता काट कर किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बेहतरीन सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी में युवा अपने करियर को नयी उड़ान देने के लिए तैयारी कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि आज जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के दौर में करियर बनाने के लिए युवाओं को आनलाइन तैयारी हेतु विजन लाइब्रेरी में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया गया। अन्य महानगरों की भांति अब कोपागंज में भी युवा विनश लाइब्रेरी में तैयारी कर अपना भविष्य बेहतर बना सकेंगे
विजन लाइब्रेरी के डायरेक्टर इदुशेखर राय ने संस्थान की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यहां बेहतर पढ़ाई के अनुभव के लिए उचित सुविधाजनक लाइट व्यवस्था, प्रत्येक सीट पर विश्व मानचित्र ,मोबाइल स्टैंड ,पेन बॉक्स, चार्जिंग सॉकेट,लड़कियों के लिए अलग व्यवस्था, डिस्कशन रूम ,कैफेटेरिया एवं लंच रूम की सुविधा ,हाई स्पीड इंटरनेट, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, न्यूजपेपर एवं पत्रिका आदि भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस विजन लाइब्रेरी में युवा उबाऊ वातावरण से परे एक अहसास के साथ अपने कैरियर के लिए मन लगाकर तैयारी कर सकते हैं।उनकी जरूरतो को ध्यान में रखकर ही सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर सजय राय , शरद राय,अशीष राय , आशुतोष राय संचालक, राय व परिक्षाओं कि तैयारी करने वाले लडके व लडकिया मौजुद रहे