मऊ :
यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों का किया गया चालान।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड पर 125 बाइक और 55 चार पहिया वाहनों पर की गई कार्रवाई
ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से शराब पी कर वाहन चला रहे चार लोगों का भी चालान किया गया है।
विस्तार:
जनपद मऊ के एसपी ईलामारन के निर्देशन में मऊ के गाजीपुर तिरहा यातायत बूथ पर रविवार को टी आई एसएस पांडे ने परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले 180 वाहनों का चलान काटा।
यह कार्यवाही ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वाले फिटनेस जाति सूचक शब्द वाहन पर लिखकर और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले सहित अन्य कमियों के वाहन चलाते पकड़े जाने पर कार्यवाही की गई।
वही अभियान के दौरान कुल 180 वाहनों का चालान किया गया। मऊ में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान चलाकर टी आई एसएस पांडे ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। साथ ही काली फिल्म, तीन सवारी और रांग साइड चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर 180 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 125 बाइक 55 चार पहिया वाहन का चालान किया गया। साथ ही वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान उन्हीं गाड़ियों का चालान किया गया, जिन्होंने यातायात नियमों की अनदेखी की और कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। शराब पीकर गाड़ी चला रहे बारह वाहनों का सीज किया। उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान चलता रहेगा। इस दौरान टीआई एसएस पांडे, टीएसआई केदारनाथ भारती, टीएसआई गंगा राम, सूर्या सिंह, संजय यादव, उमाकांत मौर्या सहीत ट्रैफिक पुलिस अन्य लोग रहे