मऊ :
कोपागंज में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान मिशन मोड में जारी।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोगों ने किया श्रम दान, निकाली गयी जागरुकता रैली।
विस्तार:
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान नगर पंचायत कोपागंज, मऊ में मिशन मोड में जारी है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु नगर पंचायत कर्मचारी पूरी तनमयता से कार्य करते हुए दिखे, तो वही लोगों को जागरुक करने हेतु नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत कार्यालय से जनजागरुकता रैली निकाल कर नगरवासियों को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर नगर को साफ-सुथरा बनाने की प्रेरणा दी गयी। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद रेयाज़, अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती, नगर पंचायत के कर्मचारी व सभासद एवं नगर के संभ्रान्त नागरिक शिव मन्दिर परिसर पहुंच कर श्रम दान किया। स्वंय चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ ने हाथों में झाड़ू लेकर नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ शिव मन्दिर परिसर की साफ सफाई की। नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि ने लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई एवं सफाई मित्रों को सेफ्टी टूल किट वितरित किया।
इस मौके पर चेयरमैन अमिना सिदिका प्रतिनिधि अरशद रेयाज़, अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार भारती, सभासद सुभाष (सिपाही), सफाई नायक दुर्गविजय, हबीब अहमद नेता, एहतेशाम फैसल, अलंकार वर्मा, अनुप यादव, इरफान, अफज़ाल, आदि उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़े को लेकर किया जागरूक।