रविवार, 29 सितंबर 2024

मऊ :बारिश के चलते कई मीटर तक फोरलेन सड़क धंसी।||Mau:Due to rain, four-lane road collapsed for several meters.||

शेयर करें:
मऊ :
बारिश के चलते कई मीटर तक फोरलेन सड़क धंसी।
फोरलेन निर्माण के गुणवत्ता पर लोगों ने उठाए सवाल।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज इलाके मे पिछले दिनों हुई दो दिन की बारिश बारिश ने नवनिर्मित फोरलेन कई मीटर टूट कर धंस गई । स्थानीय लोगों ने फोरलेन के निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल उठाते जांच कराए जाने की मांग की है। उधर एक तरफ की लेन धंसने के बाद कार्रवाई संस्था द्वारा आनन-फानन में टूटकर धंसी फोरलेन के मरम्मत में जुटा हुआ है।

बताया जाता है कि कोपागंज के पश्चिमी क्षेत्र होते हुए वाराणसी से गोरखपुर जाने के लिए फोरलेन का निर्माण कराया गया था।  लेकिन पिछले दो दिनों के अन्दर हो रही बारिश ने काछी कला स्थित फोरलेन के एक तरफ की लेन कई मीटर तक धंस गई। हाईवे की रेलिंग में दरारें पड़ कर धंस गई। मिट्टी की फूटपाथ बारिश के पानी के साथ बह गया । उधर फोरलेन के एक तरफ की लेन कई मीटर दूर तक धंसने के बाद कार्यदाई संस्था के अधिकारी भी काफी सकते में हैं वहीं किसान नेता देव प्रकाश राय ने फोरलेन निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि वाराणसी गोरखपुर फोरलेन के अन्तर्गत मऊ जनपद में हुएं फोरलेन के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण के दौरान ही सड़क एवं परिवहन मंत्री से लेकर सम्बंधित उच्चाधिकारियों को पत्र देकर अवगत था। लेकिन किसी ने गम्भीरता से नहीं लिया। जिसका नतीजा सबके सामने आ गया। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण में मिट्टी की पटाई हुई है उसमें ज्यादा से ज्यादा पानी डालकर कर छोड़ना चाहिए था उसके बाद रोलर चलाकर और मिट्टी डालकर कर पटाई करनी चाहिए थीं लेकिन ऐसा नहीं किया गया।