रविवार, 1 सितंबर 2024

मऊ :नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजन जांच व दवा किया वितरण।||Mau:Free health camp was organized, checkup and medicines were distributed.||

शेयर करें:
मऊ :
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजन जांच व दवा किया वितरण।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज नगर क्षेत्र के हुंसापुरा इमली बाग में डॉ रिजवान अहमद के आवास पर रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प कार्यक्रम का शुभारम्भ   जनपद के वरिष्ठ फिजिशयन डॉक्टर मंगला सिंह के द्वारा फीता काट कर के किया गया। इस कैम्प में जनपद की मशहूर स्त्री एवं  प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर माधुरी सिंह व जनपद की जानी मानी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ याशिका सिंह के द्वारा लगभग एक हज़ार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में सुबह से ही महिलाओ एवं पुरुष मरीजो की भीड़ जमा हो गई। इस शिविर के आयोजन से चार दिन पूर्व कैम्प लगने की जानकारी लाऊड़स्पीकर के जरिए लोगों को जानकारी दिए जाने से नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्लों के अलावा आस पास के गाँवो से काफ़ी संख्या में महिला बुजुर्ग कैम्प में आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर दवा लेते नजर आये। दवाएं पाकर मरीजों के चेहरे खिल गये मरीजों का कहना था कि जनपद के नाम चीन डॉक्टरो के द्वारा उनके रोगों का निदान किया जाना उनके लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं हैं। जिन डॉक्टर को दिखाने के लिए उनको घंटो इंतजार करने के साथ फीस देना पड़ता था वे डॉक्टर उनके बीच खुद चल कर आए हैं। बहुत बड़ी बात हैं। इस दौरान पूर्वी संसार न्यूज़ के सम्पादक पत्रकार ओम प्रकाश गुप्त, जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अज़ीम खान, हरिश्चंद्र वर्मा,मैकलियार्ड के प्रतिनिधि आदित्य गुप्ता उर्फ़ वालेंदु ,व अफ़रोज़ अहमद, अमीर दिलकर, मुख्तार मुनौवर अली, मंजू अनीता सहित काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।