गुरुवार, 19 सितंबर 2024

मऊ :तेज रफ्तार पिकअप ने रेल फाटक उड़ाया।।||Mau:High speed pickup blew up the railway gate.||

शेयर करें:
मऊ :
तेज रफ्तार पिकअप ने रेल फाटक उड़ाया।।
दो टूक : मऊ जनपद इंदारा-वाराणसी रेलवे मार्ग इंदारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक 4सी स्पेशल में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे फाटक टूट गया। इसके बाद गेट मैन दुर्गा प्रसाद यादव ने चालक सहित गाड़ी को रोकर आरपीएफ को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर गाड़ी व चालक को कब्जे में ले लिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार गुप्ता पुत्र छोटू गुप्ता निवासी घोसी कोतवाली के दरियाबाद ने इंदारा रेलवे मार्ग पर गुरुवार को रेलवे क्रासिंग को 5008 कृषक एक्सप्रेस के आने से केबिन मैन ने गेट बंद कर रहा था। इसी बीच मझवारा  की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने फाटक बंद होने से पिकअप को निकालने का प्रयास किया। जिस समय वह फाटक पर पहुंचा तो पिकअप से फाटक की टक्कर हो गई। 4सी स्पेशल फाटक के बंद होने पर तेज रफ्तार से निकलने की कोशिश की लेकिन जाते जाते रेल फाटक बंद हो गया और पिकअप फाटक से टकरा गया। इसके चलते फाटक टूट गया। रेल मार्ग बाधित होने के साथ ही फाटक पर जाम लग गया। आनन फानन में मौके पर रेलवे टेक्निकल विभाग के कर्मचारी पहुँच गए। दोनों तरफ लगी वाहनों को स्लाइडर जंजीर लगाकर पार कराया। रेलवे कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद गेट बनाया गया। गेट मैन ने तुरन्त सूचना देकर आरपीएफ पुलिस को बुला लिया। मौके पर आरपीएफ उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने पिकअप को चालक सहित पिकअप को कब्जे में ले लिया। पिकअप पकड़े जाने पर रेलवे एक्ट में कार्रवाई किया गया। राहगीरों ने आक्रोश जताया कि दिन में लगे दुर्गा प्रसाद यादव गेटमैन की लापरवाही से आये दिन गेट में टक्कर हो जाता है। लोगों ने रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।