मऊ :
पॉक्सो एक्ट मामले में वांछित चर रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना कोपागंज पुलिस द्वार देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र चकभदसा मानोपुर तिराहे के पास से मु0अ0सं0 244/24 धारा 70(2), 127(2), 331(4), 351(2) बीएनएस व धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट मामले मे फरार चल रहे रफिक पुत्र वकिल, एजाजुलहक पुत्र एनुलहक, अब्दुल नादीर पुत्र इस्तेयाक अहमद निवासीगण चकभदसा मानोपुर मठिया थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।