मऊ :
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं की कराई गई गोद भराई।।दो टूक : मऊ जनपद में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा शुक्रवार को खंड विकास सभागार में एक सितम्बर से तीस सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने पांच गर्भवती महिलाओं को पोषण से भरी टोकरी भेंटकर गोद भराई कराई व छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित लाभार्थी महिलाओं को एनीमिया, टीकाकरण, बच्चो को छह माह तक अनिवार्य स्तनपान, नियमित टीकाकरण, संस्थावत प्रसव, छह माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार व गर्भवतियों को मोठे अनाज के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए आहार पूरक अनाजों और फलों के भी स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि गर्भवती महिलाएं पोषण युक्त आहार लें और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए छः वर्ष तक स्तन पान कराए इसके बाद अनुपूरक आहार फल फूल देकर बच्चे को स्वस्थ बनाए। इस दौरान मुख्य अतिथि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाशसिंह एडीओ पंचायत विजय शंकर सिंह, भाजपा नेता मनोज जायसवाल, सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेष राय सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री उपस्थित थीं।