शनिवार, 28 सितंबर 2024

मऊ :सपा कार्यकर्ताओ ने पुलिस अधीक्षक आफिस पहुचकर सौपा ज्ञापन।||Mau:SP workers reached the Superintendent of Police office and submitted a memorandum.||

शेयर करें:
मऊ :
सपा कार्यकर्ताओ ने पुलिस अधीक्षक आफिस पहुचकर सौपा ज्ञापन।
सांसद राजीव राय को जान से मारने की धमकी का मामला ।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिलते ही पूरा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। घटना के अनावरण के लिए जिले के जिला अध्यक्ष सहित कई  सपा के नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन दिया




 उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद घोसी सांसद ने अपनी जान का खतरा बताया है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।अज्ञात नंबर से जान से मारने का आया फोन
घोसी लोकसभा से सपा सांसद राजीव राय ने जानकारी दी कि उनको अज्ञात नंबरों से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि सपा संसद को धमकी भरा फोन 20 सितंबर को आया था।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक मऊ डॉक्टर इलामारन ने
घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक मऊ डॉक्टर इलामारन ने बताया कि घोसी के सपा सांसद को दो अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। एक नंबर देश से बाहर का है, जबकि दूसरा नंबर लोकल है। दोनों नंबरों की जांच कराई जा रही है और जाच कर  उचित कार्रवाई की जाएगी।