मऊ :
गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवारा मनाएं जाने के लिए बीडीओ ने दिलाई शपथ ।।दो टूक :मऊ जनपद में आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की पुण्य जयंती पर 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवारा मनाएं जाने के लिए कोपागंज खंड विकास अधिकारी ओउम प्रकाश सिंह ने गुरुवार को ग्राम प्रधानों और ब्लाक कर्मियों को शपथ दिलाई। शपथ दिलाने के दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों, विद्यालयों में 2 अक्तूबर तक एक गहन स्वच्छता अभियान चलाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस लिए इस स्वच्छता पखवारा में हम सबकी भागीदारी अवश्य होनी चाहिए। कहा कि स्वच्छता पखवारा के तहत ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के अलावा स्वच्छता के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। कहा कि स्वच्छता पखवारा दो अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगा। शपथ दिलाने के दौरान एडीओ पंचायत विजय शंकर सिंह,एडीओ कापरेटिव अमिताभ श्रीवास्तव, खुशबू भारती, ओउम प्रकाश यादव, नंद लाल, छोटे लाल, निहारिका सिंह,मनोज कुमार, सरफुद्दीन खान, अनिल कुमार ब्लाक कर्मियों सहित ग्राम प्रधान मौजूद थे।