मऊ :
तीन शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार,दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल बरामद।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो 50 हजार के इनामिया एक है गैंगस्टर एक्ट का वांछित।।
दो टूक :मऊ जनपद के नगर कोतवाली पुलिस टीम एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई मे दो 50 हजार के इनामिया बदमश समेत एक गैंगस्टर को स्थानीय थाना क्षेत्र क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 28 मल्टीमिडिया मोबाइल बरामद की गई जिनका बाजार मूल्य 700000 रूपये है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर व प्रभारी एसओजी/स्वाट जनपद मऊ व प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद मऊ के कुशल नेतृत्व में बिते गुरुवार शाम के समय रेलवे स्टेशन के पास मुहल्ला मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ से 03 नफर मोबाइल चोर अभियुक्तगण ।. शेखर माहतो पुत्र गोलकिया महतो निवासी महाराजपुर थाना चालझारी जिला साहेबगंज झारखण्ड उम्र करीब 24 वर्ष 2. छोटू कुमार पुत्र जोगेन्दर महतो निवासी महराजपुर नया टोला थाना तालझारी बिला साहबगंज झारखण्ड उम्र करीब 26 वर्ष 3. गोलकिया महतो पुत्र बालगोविन्द महतो निवासी महराजपुर नया टोला थाना तालझारी जिला साहबगंज झारखण्ड उम्र करीब 42 वर्ष को 28 अदद चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध करने का तरीका - उक्त अभियुक्तो द्वारा अपने गाँव के लोगो को इकट्ठा कर प्रदेश के विभिन्न शहरो के मलिन बस्तियो मे रहकर भीड़ भाड़ वाले इलाको मे लोगो के जेब से व विभिन्न दुकान के काउन्टरो से मोबाइल को चुटकियो मे चुरा लेते है तथा इन मोबाइलो को पश्चिम बंगाल के रास्ते बाग्लादेश भेजवा देते है।