लखनऊ :
PGI.क्षेत्र मे सक्रिय है नमक चो परचून दुकान से 26 बोरी नमक की चोरी।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में चोरों ने बीती गुरुवार रात हैवत मऊ मवैया में स्थित एक परचून की दुकान से रखी नमक की बोरियों पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी की करतूत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग के गांधी नगर निवासी महेश कुमार द्विवेदी परिवार संग रहते हैं। और हैवत मऊ मवैया मे परचून की दुकान चलाते है।
महेश ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी हैवत मऊ मवैया में महेश प्रोविजन स्टोर के नाम से दुकान है।
गुरुवार देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे नमक की बोरियां बाहर ही रखीं हुई थी।रात में आए चोर ने 26 बोरी नमक चोरी कर ले गए। शुक्रवार को दुकान खोलने पहुचा तो देखा नमक बोरियाँ गायब है पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे देखा गया तो चोरी की घटना कैद हुई है