गुरुवार, 26 सितंबर 2024

लखनऊ :PGI क्षेत्र में दरोगा के बेटे पर अज्ञात लोगों ने राड़ व डण्डे से किया हमला।।||Lucknow:Unknown people attacked the son of a police inspector with a rod and a stick in the PGI area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र में दरोगा के बेटे पर अज्ञात लोगों ने राड़ व डण्डे से किया हमला।।
◆बुधवार रात करीब 10 बजे रात की घटना।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 6 में बुधवार रात करीब 10 बजे चार अज्ञात लोगों ने दरोगा के बेटे पर लोहे की राड़ व डण्डे से हमलाकर कर घायल कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय थाने मे पुलिस को लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार:
जानकारी अनुसार मोहित रंजन यादव पुत्र बजरंग बली यादव रथीन्द्रनगर तेलीबाग थाना पीजीआई, लखनऊ में रहते हैं। इनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस मे दरोगा है।
मोहित रंजन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने वकील से मिलने बुधवार को पीजीआई  गया हुआ था वहां से अपनी बुलेट बाइक से घर तेलीबाग लौट रहे थे वृंदावन योजना सेक्टर 6सी स्थित विशिष्ट पार्क के पास पहुंचे थे कि बेटी का फोन आ गया वह रुककर बात करने लगे इतने में एक बाइक और स्कूटी पर आए  चार अज्ञात लोगों ने गाली देते हुए सरिया और धारदार हथियारों से घेरकर हमला कर दिया जिसमें इनको गंभीर चोटें आईं हैं। राहगीरों के जुटने पर आरोपी भाग गए।
इनका कहना था कि वह आरोपियों को नहीं जानते लेकिन सामने आने पर पहचान लेंगे।
पीजीआई पुलिस तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।