लखनऊ :
PGI के डाक्टर सुदीप कुमार के निधन से संस्थान मे शोक की लहर।
दो टूक : एसजीपीजीआई के कार्डियॉलजी विभाग के प्रो०सुदीप कुमार का गुरुवार को अचानक निधन हो गया। लोगों को जीवनदान देने वाले डाक्टर के निधन से संस्थान मे शोक की लहर फैल गई।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार एसजीपीजीआई के कार्डियॉलजी विभाग के प्रो०सुदीप कुमार ने हार्ट के सैकड़ों मरीजों को जीवन दिया और खुद लिवर और पेट की गंभीर दिक्कत से जूझ रहे थे। हालांकि खुद को फिट रखने के लिए वो काफी एहतियात बरतने के साथ ही नियमित व्यायाम और साइकिलिंग करते थे। पिछले सप्ताह तबियत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई के सीसीएम वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान हालात गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और गुरुवार
सुबह 8 बजे उनका निधन हो गया। प्रो. सुदीप ने 1989 में केजीएमयू से एमबीबीएस और 1997 में एमडी करने के बाद साल 2000 में एसजीपीजीआई से
डीएम इन कार्डियॉलजी किया। इसके बाद पीजीआई में ही साल 2004 में उनकी नियुक्ति हो गई। उनके 225 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रो. अंकुर भटनागर ने बताया कि प्रो. सुदीप अपने मरीजों को लेकर काफी संजीदा रहते थे। उन्होंने सैकड़ों हार्ट के गंभीर मरीजों को नई जिंदगी दी। प्रो. सुदीप को पिछले साल पेट में कैंसर का पता चला, जिसका इलाज करवाने वो दिल्ली गए थे। ऑपरेशन सफल रहा लेकिन 20 दिन पहले उनकी परेशानी दोबारा उभर आई। इसके बाद पीजीआई में ही इलाज शुरू किया गया था। भैसाकुंड में शाम तीन बजे अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पत्नी नीमा पंत संस्थान में वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर हैं।