शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर।।Ramabai Government Women's Post Graduate College, Akbarpur.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के पर संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अम्बेडकर नगर मे शुक्रवार नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ" के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस केअवसर पर' मानव जीवन एवं स्वच्छ वायु' विषय के अंतर्गत संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगोष्ठी व प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की संरक्षक व प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह व जिला सर्विलांस अधिकारी  डा गौतम मिश्रा द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति अम्बेडकर नगर से आये हुए डॉ सुल्तान अहमद ने छात्राओं को जलवायु परिवर्तन और उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।  वायु प्रदूषण एक गंभीर स्वास्थ्य खतरा है। इससे अस्थमा के दौरे पड़ सकते हैं, बच्चों के फेफड़ों के विकास को नुकसान पहुँच सकता है और यहाँ तक कि जानलेवा भी हो सकता है।  इसअवसर पर डॉ गौतम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन वैश्विक समाज के समक्ष मौजूद सबसे बड़ी चुनौती है एवं इससे निपटना वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता बन गई है।वैश्विक स्तर पर इसके गंभीर परिणाम होते हैं, क्योंकि यह तापमान वृद्धि सीधे तौर पर जल, खाद्य आपूर्ति, पारिस्थितिकी तंत्र, तटीय स्थिरता और सार्वजनिक स्वास्थ्य की स्थिरता को प्रभावित करती है।  साथ बताना है कि इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति अम्बेडकर नगर द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया जिसमें महाविद्यालय की अधिकाधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस पोस्टर प्रतियोगिता में मानवी वर्मा ने प्रथम, शुभा सिंह व आकांक्षा वर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं जूही इदरीसी ने तृतीय तथा खुशी अग्रहरि व रागिनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । उक्त प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग से डॉ गौतम मिश्रा ,एन.सी.डी.मैनेजर काजल गुप्ता, श्री संदीप कुमार व महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ राजेश यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई । महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग  प्रभारी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. अरविंद कुमार वर्मा डॉ सुधा ,डॉ अनूप पांडेय, डॉ रवींद्र वर्मा ,डॉ. महेंद्र यादव, डॉ. भानु प्रताप राय, डॉ सतीश कुमार उपाध्याय, डॉ मनोज गुप्ता  व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।