सुल्तानपुर :
कुश्ती के मैदान में सुदामा दास ने पहलवान जालिम को चटाई धूल।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मिश्रपुर पुरैना में सार्वजनिक रूप से आयोजित कुस्ती दंगल समारोह में पहलवान सुदामा दास अयोध्या ने शकील उर्फ जालिम को चटाई धूल मानों धोबी पाटे पर कपड़ा धुल रहा हो। कुस्ती के मैदान में पहलवान जालिम ने अपने जालिम अंदाज में सुदामा दास को बेरहमी से रगड़ा कोहनी मारी दबाया और ललाट पर जोर दिया।, हां! फिर गरमाए राजू दास के बजरंगबली जाग गए उन्होंने अपना अक्रामक अंदाज़ दिखाते हुए वही किया जो दर्शक देखना चाहते थे। जय श्री राम के नारों से गूंज उठा दंगल कुस्ती का मैदान।