दो टूक, गोण्डा- डीएम नेहा शर्मा व बीएसए एके तिवारी के दिशा निर्देश मे शक्ति वंदन 2.0 कार्यक्रम के तहत दुर्गा महाष्टमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को जनपद के प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययरत छात्र- छात्राओं को दोपहर मे हलवा पूडी और सब्जी आदि का भोज /कन्या पूजन कराया गया। इसमें सम्बंधित स्कूल के स्टाफ समेत विद्द्यार्थी शामिल रहे।
इटियाथोक शिक्षाक्षेत्र के चर्चित प्रावि0 भीखमपुरवा मे उक्त आयोजन यहाँ तैनात प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा के देखरेख एवं अगुवाई मे संपन्न हुआ। यहाँ श्री मिश्र ने स्कूल के छात्राओ/ कन्याओ के चरण पखारकर पूजन अर्चन कर आरती के पश्चात उन्हें (खीर/पूड़ी/सब्जी/फल) का भोज कराया और दक्षिणा प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया। स्कूल के अन्य सभी विद्द्यार्थियों को भी इस अवसर पर भोज कराया गया। सहयोग मे गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा समेत अन्य लोग भी मौजूद रहीं।