शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ : खेतापटी गांव में पं0दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन।||Azamgarh :  Pandit Deendayal Upadhyay animal health camp was organized in Khetapati village.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :  
खेतापटी गांव में पं0दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :  आजमगढ़ जिले के विकास खंड फूलपुर क्षेत्र के खेतापटी गांव में शनिवार को पं0दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया ।शिविर का शुभारंभ पं0दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर  उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ अनिल वर्मा , तथा पशु चिकित्साधिकारी डाॅ  आलोक सिंह पालीवाल ने पशुओं में होने वाली बीमारियों तथा बाझपन  चिकित्सा आदि के बिषय में विस्तृत  जानकारी पशुपालकों को  दी ।  शिविर में पशुपालकों को कीड़ी,किलनी, मिनरल मिक्स्चर पावडर दिया गया साथ ही साथ पशुओं को एल एस डी डिजीज का टीकाकरण  भी किया गया । इस अवसर पर तीन पशुओं का बीमा भी किया गया । कुल 680पशुओं का शिविर में पंजीकरण किया गया जिसमें 305बड़े पशु तथा 375छोटे पशु थे जिनके  पशुपालकों को विभिन्न लाभकारी  योजनाओं की जानकारी दी गई । इस अवसर पर राम सुरेश यादव पशुधन प्रसार अधिकारी, विक्रमा प्रसाद, वीरेंद्र मौर्या, मनीष सिंह बंटी ग्राम प्रधान, बबलू सिंह, डाॅ मेवालाल एम्बुलेंस के अलावां शशिभूषण सिंह, रमाकांत सिंह, आनंद कुमार सिंह, रोहित सिंह, रामदवर, राम दयाल, रामू राजभर, संजय राजभर, अमर बहादुर राजभर आदि पशुपालक उपस्थित थे।