गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

अम्बेडकरनगर : कटेहरी विधानसभा मे अब तक कुल 07 प्रत्याशियों द्वारा 13 सेटों में दाखिल किया गया नामांकन।||Ambedkar Nagar: Till now, nominations have been filed in 13 sets by a total of 07 candidates in Katehari assembly constituency.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
 कटेहरी विधानसभा मे अब तक कुल 07 प्रत्याशियों द्वारा 13 सेटों में दाखिल किया गया नामांकन।।
उप चुनाव में मतदाताओं की सहायता के लिए काल सेण्टर की गई व्यवस्था।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संचालित 277–कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता के साथ नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन की विभिन्न गतिविधियों के स्थिति की जानकारी ली तथा माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा नामांकन हेतु किए गए सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत 277- कटेहरी विधानसभा, अंबेडकरनगर में छठें दिन की नामांकन प्रक्रिया के उपरांत *रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी भीटी द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277-कटेहरी विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया में दिनांक 24 अक्टूबर 2024 धर्मराज निषाद प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 04 सेटों में नामांकन पत्र तथा नीलम सिंह प्रत्याशी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा 30 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज मूल निवासी समाज पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न, पीस पार्टी प्रत्याशी मो० असद व आजाद समाज पार्टी (का०) प्रत्याशी राजेश कुमार द्वारा दो–दो सेटों में अपना– अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। अब तक कुल 07 प्रत्याशियों द्वारा 13 सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है।
कलेक्ट्रेट में टेलीफोन एवं वायरलेस की सुविधा से युक्त निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है। कॉल सेंटर द्वारा मतदाताओं से वार्तालाप की व्यवस्था की गई। कंट्रोल रूम का नंबर– 05271–244440, हेल्पलाइन नंबर–1950, ई–मेल ऐड्रेस - dmamb@up.nic.in तथा admambedkarnagar@gmail.com है।