दो टूक, गोण्डा- जिले की थाना इटियाथोक पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक अदद अवैध देशी तमंचा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एमके रावत ने बताया की थाना की पुलिस टीम रात्रि गस्त व शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी। इसी दौरान नरौरा भर्रापुर रेलवे क्रासिंग के पास भोला नामक एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। तलाशी की गयी तो भोला उपाध्याय उर्फ जयप्रकाश पुत्र श्रीप्रकाश उपाध्याय निवासी तेलियानी उपाध्याय थाना इटियाथोक के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।