अम्बेडकरनगर :
अतिकुपोषित बच्चों की संख्या घटी, मिले सिर्फ 1226 बच्चे।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर में कुपोषण को रोकने के लिए स्वास्थ्य व बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान का असर होता नजर आ रहा है। बीते कुछ माह पूर्व जहां अतिकुपोषित बच्चों की संख्या दो हजार से अधिक थी तो अब घट कर 1226 रह गई है। इस उत्साहजनक रिपोर्ट के बाद विभाग ने जिले में कुपोषण दूर करने के प्रयासों में और तेजी लाने का निर्णय किया है।बाल विकास विभाग ने बीते दिनों कुपोषण मुक्त अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में विशेष मुहिम चलाई। लोगों को जागरूक कर उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही पूर्व में कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त खाद्यान दिलाने के अलावा अधिक गंभीर बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया। इन सब प्रयासों के चलते स्थिति में सुधार हुआ है। बाल विकास विभाग ने सितंबर माह में एक लाख 94 हजार 543 बच्चों का परीक्षण कराया। इसमें एक लाख 88 हजार चार बच्चे सामान्य श्रेणी में पाए गए। 1226 अतिकुपोषित जबकि पांच हजार 313 कुपोषित पाए गए। कार्यालय कर्मियों के अनुसार सभी अतिकुपोषित बच्चों के परिवार का सर्वे कराया जा रहा है, ताकि पात्र परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।बाल विकास कार्यालय के अनुसार अतिकुपोषित बच्चों को सामान्य बच्चों की तुलना में अतिरिक्त खाद्यान दिया जाता है। अति कुपोषित बच्चों को गेहूं दलिया डेढ़ किलोग्राम, चावल डेढ़ किलोग्राम, दाल दो किलो, खाद्य तेल 455 ग्राम दिया जाता है। इससे बच्चों में कुपोषण दूर करने में मदद मिलती है।अति कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए खाद्यान्न दिया जा रहा है। कार्यकत्री व सहायिका बच्चों पर नजर रखतीं है। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। - एसके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी