शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2024

आजमगढ़ : मिलावटी खोवा और मिठाई बनाने वाले 13 गिरफ्तार।||Azamgarh : 13 arrested for making adulterated khoya and sweets.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
मिलावटी खोवा और मिठाई  बनाने वाले 13 गिरफ्तार।।
15 लाख रूपये का नकली मिठाई बरामद, अधिकतर आगरा के शामिल।।
।।  सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
 दो टूक : आजमगढ़ जिले की पुलिस नकली मिठाई और खोवा बनाने वाले गिरोह का पर्दा फास किया है । लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले 13 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 15 लाख रूपये का नकली मिठाई , खोवा और केमिकल्स भी पुलिस ने बरामद किया है । 25 अक्टूबर को आजमगढ़ प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा ग्राम प्रधान अवधेश कुमार यादव के घर पर नकली खोवा और मिठाइयों का निर्माण काफी दिनों से कर रहे है। जिस पर पुलिस द्वारा कई दिनों से निगरानी रखी जा रही थी , निर्माण हो रहे नकली मिठाइयों की जानकारी की सत्यता पर पुलिस टीम गठित करके छापेमारी की गई । जिसमें 13 अभियुक्तों को ग्राम अइनिया और धर्मूनाला से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया । जिसमे 50 कुंटल मिलावटी खोवा , 16 कामर्शियल , 2 घरेलू सिलण्डर, 6 लोहे की भट्ठी , केमिकल युक्त पदार्थ और मुख्य आरोपी हरिओम पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बन्ना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा के साथ 13 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , तथा इन लोगों का एक डिस्ट्रीब्यूटर राजकुमार को भी पुलिस ने मिलावटी खोवा बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया । 15 लाख रूपये का नकली मिठाई बरामद गया है । गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर आज़मगढ़ कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । मिठाई के नाम पर लोगो के जिंदगी में जहर घोलने वाले हरिओम पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बन्ना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा , विकास पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बन्ना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा , अजय वर्मा पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम टंकी थाना डौकी जिला आगरा ,सीताराम पुत्र रज कुमार निवासी ग्राम टंकी थाना डौकी जिला आगरा ,गजेन्द्र पुत्र सुबेदार निवासी मुरावन्न थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,.जितेन्द्र पुत्र जगदीश नरायण निवासी सिलावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,रामसकल पुत्र पप्पू लाल निवासी वरना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,.बटेसुरी पुत्र राम निवास निवासी खांद का पुरा थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,विश्राम पुत्र चरन सिंह निवासी वरना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,नन्द किशोर पुत्र नत्थी लाल निवासी ग्राम सिलावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ,भूपेन्द्र पुत्र पप्पू निवासी फिरोजाबाद थाना आसाबाद जनपद आगरा ,रामू पुत्र राम गोपाल निवासी सिलावली थाना फतेहबाबाद जनपद आगरा ,राजकुमार पुत्र लालचन्द्र नि0 डंकनीगंज थाना कटरा जनपद मिर्जापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस के मुताबिक अवधेश यादव पुत्र श्रीचन्द्र यादव ,प्रवेश मौर्या पुत्र अज्ञात निवासी धर्मू नाला थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ,सतीश पुत्र अज्ञात निवासी सिलावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा और एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात अभी फरार चल रहे है । वही पुलिस द्वारा डोडा बर्फी 15 क्विंटल, पेड़ा 10 क्विंटल, मिल्क केक 25 क्विंटल, अपमिश्रित खोया 50 क्विंटल, चीनी 12 क्विंटल, सूजी 12 क्विंटल, मूंगफली 20 किग्रा, किशमिश 15 किग्रा0, सोया आयल- 50 टीन, पिस्ता कटा हुआ 01 किग्रा0 , काजू 03 किग्रा0 , गत्ता पैकेट 1200 पीस , दूध पैकेट 20 बोरी, साइट्रिक एसिट 15 कि0ग्रा0, सेफोलाइड-01 कि0ग्रा0,कामर्शियल सिलेण्डर-16 ,घरेलू सिलेण्डर -02 ,पेण्ट -12 डिब्बे बरामद किये गए है । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी हरिओम ने बताया कि मैं काफी दिनोंसे यह कार्य कर रहा था । मैं आगरा से कारीगर लेकर आया था । ग्राम अइनिया के प्रधान अशोक कुमार यादव का मकान किराए पर लेकर अपमिश्रित खोया व मिठाई तैयार करते थे। हम सभी लोग लाभ कमाने के लिए करीब 01 वर्ष से अपमिश्रित मिठाई तैयार करते हैं । केमिकल की सप्लाई हम बनारस और आगरा से लेते थे । इसको बनाने के लिए हम लोग मिल्क पाऊडर, सूजी, सस्ता रिफाइंड तेल, कलर के लिए पेंट, सोडियम फार्मेल्डिक हाईड्रेट सल्फाक्सिलेट, साइट्रिक एसिड जो मानव प्रयोग हेतु नहीं होती है आदि सामानों को मिलाकर हम नकली खोया तैयार कर मिठाईयां तैयार कर इन मिठाईयों को आजमगढ़ शहर , कप्तानगंज , अतरौलिया , बूढ़नपुर,मेहनगर, तहबरपुर, लालगंज, फूलपुर तथा सठियांव मार्केट आदि क्षेत्रों में तथा जनपद मऊ में दोहरीघाट , मधुबन मार्केट में भी सप्लाई करते है तथा हम लोग राजकुमार निवासी शाहगढ़ तथा और भी लोगों को यह मिठाई सप्लाई करते हैं।