आजमगढ़ :
बड़े धूमधाम से मनाया गया स्कूल का 13 वॉ वार्षिकोत्सव।
बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम।।
दो टूक : आज़मगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के हैदराबाद में स्थित यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी का 13 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने विद्यालय परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और फीता काट कर किया गया । जहां यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों,छात्राओं व यूनिक पैरा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सरस्वती बंदना, स्वागत गीत,देश भक्ति गीतों के साथ साथ समाज हित में अनेकों मनमोहक प्रस्तुत किया । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सौरभ सिंह बीनू ने विद्यालय प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और समस्त विद्यालय परिवार को ढेरों शुभकामनाएं दिया । वहीं प्रधानाचार्य बृजेश कुमार यादव ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों व अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिवादन करते हुए कहा की हमारे यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी की स्थापना पूज्य पिता श्री दयाराम यादव जी ने वर्ष 2011 में किया था जो काफी उतार चढ़ाव के बावजूद लोगों के सहयोग से आज 12 वर्ष पूर्ण हुए इसी बीच हमारे संस्थान को पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज की मान्यता भी प्राप्त हुई और आज हमारा यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल 13 वां स्थापना दिवस समारोह स्वा.बुधिराज यादव मेमोरियल के बैनर तले माना रहा है और हम व हमारा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार आप सभी से इसी प्रकार ढेर सारे प्यार व सहयोग की आकांक्षा करता है। जहां कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्थापक दयाराम यादव, विजय कुमार यादव,अखिलेश यादव, बृजेश कुमार सिंह,विजय यादव, ग्राम प्रधान विंद्रेश यादव,प्रधान उपेंद्र राजभर, वी.समिति अध्यक्ष बनारसी यादव, प्रिंसिपल विनोद यादव,आचार्य दिलीप कुमार,रमेश यादव, जय नारायण चौहान ,बंदना उपाध्याय, गीता,अनिता आदि लोग रहे।