लखनऊ :
139 वां अखिल भारतीय समाजवादी इनामी दंगल का आयोजन हुआ।
।।संवाददाता मंदीप ज़ीनवाल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में मुलायम सिंह यादव की याद में 139वां अखिल भारतीय समाजवादी इनामी दंगल हुआ जिसमें कई राज्यों के पहलवानों ने शिरकत की इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उपस्थित रहे उनके द्वारा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के दो पहलवानों को हाथ मिलाकर लड़वाया गया जिसका इनाम 51 हजार रुपए रखा गया था कुश्ती में दोनों पहलवान एक दूसरे पर भारी दिखे और कुश्ती पहले 8 मिनट की हुई फिर उसको बढ़ाकर 10 मिनट की कर दी गई लेकिन दोनों पहलवान एक दूसरे को टक्कर देते रहे अंतिम में दोनों पहलवानों को रेफरी द्वारा कुश्ती को बराबर अंक दिए गए इसी तरह इनामी राशि को दोनों पहलवानों में बांटा गया साथ ही समाजवादी पार्टी की तरफ से पहलवानों को गदा भेट किया गया साथ ही कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि अखिलेश यादव द्वारा मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि यह बहुत पुराना खेल है इसको बढ़ावा देने के लिए हमसे जो भी हो पाएगा हम पूरा सहयोग करेंगे इस बार या प्रतियोगिता मिट्टी पर हो रही है अगली बार इसको मैट व गद्दे पर कराया जाएगा जैसे इंटरनेशनल पहलवान कुश्ती करते हैं वैसे ही जो हमारे यहां के युवा हैं उनको भी अच्छे स्तर पर खेलने का अनुभव मिलेगा ताकि वह आगे जाकर हमारे राज्य का नाम रोशन कर पाएंगे साथी देश का भी नाम रोशन करेंगे!