सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

लखनऊ : जालसाज ने झांसे मे लेकर महिला से 2 लाख 91 हजार की ठगी।||Lucknow : A fraudster duped a woman and swindled Rs 2 lakh 91 thousand from her.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जालसाज ने झांसे मे लेकर महिला से 2 लाख 91 हजार की ठगी ।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को जालसाज ने फोन कर अपने झांसे में लिया और ट्यूबेल लगवाने समेत पौधों का बीज देने के नाम पर लाखों की नगदी हड़प ली ।  सामान न मिलता देख पीड़ित महिला ने जालसाज से अपने पैसे वापस मांगे तो फोन बंद कर लिया । जालसाज के कृत्यों से आहत पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी । 
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना थाना क्षेत्र स्थित एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एच में रहने वाली मधुलिका सिंह पत्नी राम चन्द्र यादव के अनुसार कालर ने पीड़िता को फोन कर अपना परिचय पुष्पेन्द्र साहू पुत्र राकेश कुमार निवासी एम1 आशियाना के रूप में देते हुए उनसे पौधे, मूसली बीज व ट्यूबेल लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर 2 लाख 91 हजार रुपये आनलाईन ले लिए । आरोपित पुष्पेन्द्र साहू द्वारा सामान न देने पर कुछ दिनों बाद पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे तो आना कानी करने लगा और बाद अपना फोन बन्द कर लिया । आरोपित की बातों से आहत पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।