मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

गोण्डा- मनकापुर पुलिस ने भारी मात्रा मे अवैध पटाखा/ सुतली बम के साथ अलग अलग जगहों से 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, केस दर्ज, बेलसर मे बारूदी सामग्री से हुए ब्लास्ट के बाद एसपी के निर्देश पर पूरे जिले मे शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई, मचा ह्ड़कंप

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- अब से एक दिन पूर्व जिले के बेलसर में एक घर मे अवैध पटाखे से ब्लास्ट की बड़ी घटना हुई है। इस घटना के बाद पूरे जिले में एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर सभी जगहों पर अवैध विस्फोट वाले सामग्री को लेकर जबरदस्त छापेमारी चल रही है। पुलिस के इस कार्यवाही से हर तरफ इस मामले मे लिप्त लोगों मे ह्ड़कंप मचा हुआ है।

इस क्रम मे जिले की मनकापुर पुलिस ने अलग अलग जगहों से दो लोगो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे बारूद से बने अवैध सामग्री बरामद किये है।

पहले मामले मे मनकापुर पुलिस ने एक गत्ता व दो प्लास्टिक की बोरियों में भरा कुल 48.400 किग्रा सुतली बम (पटाखा) के साथ नफर अभियुक्त अंजनी उर्फ सालू पुत्र अनिल गुप्ता निवासी मोहल्ला राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर धारा 288 BNS व 9B विस्फोटक पदार्थ अधि० के तहत केस दर्ज किया है।

दूसरे मामले मे मनकापुर पुलिस ने 41 गत्ता व 17 बोरियों में भरा कुल 763.900 किग्रा विभिन्न प्रकार के पटाखा के साथ नफर अभियुक्त दुर्गेश कसौधन पुत्र दयाशंकर कसौधन निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर धारा 288 BNS व 9B विस्फोटक पदार्थ अधि० के तहत केस दर्ज किया है। एसपी विनीत जायसवाल ने मीडिया को बताया की सम्पूर्ण जनपद मे इस बावत छापेमारी और जांच पड़ताल की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।