गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

गोण्डा- मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण में 3 पदों पर होगी भर्ती, 23 अक्टूबर तक सेवानिवृत कर्मचारी करें आवेदन

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय ने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण गोंडा में संविदा पर कनिष्ठ सहायक, सहायक लेखाकार एवं आशुलिपिक के एक-एक पद पर सेवानिवृत कर्मियों की नियुक्ति की जानी है। अतः इच्छुक सेवा निवृत कर्मचारी जो वांछित अहर्ता पूरी करते हो वो 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप जिला न्यायालय गोण्डा की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गोंडा के कार्यालय में स्वीकार होंगे।