रविवार, 27 अक्टूबर 2024

लखनऊ : श्रीआदि शक्ति माँ सिद्धपीठ ट्रस्ट ने 32 विशाल माँ भगवती जागरण किया आयोजित।||Lucknow : Shri Adi Shakti Maa Siddhapeeth Trust organized the 32nd huge Maa Bhagwati Jagran.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
श्रीआदि शक्ति माँ सिद्धपीठ ट्रस्ट ने 32 विशाल माँ भगवती जागरण किया आयोजित।।।
।। संवाददाता:  मंदीप ज़ीनवाल।।
दो टूक : लखनऊ के राम नगर बालागंज स्तिथ श्री आदि शक्ति माँ सिद्धपीठ ट्रस्ट लखनऊ द्वारा माँ भगवती का 32 वाँ जागरण करवाया गया। जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जगरण के आयोजक सुभाष मिश्रा ( राजू पंडित) जी ने बताया कि माता रानी का जागरण पिछले 32 वर्षों से हो रहा है और हर वर्ष  की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया इस जगरण में लखा जी भी आ चुके राम जी श्याम जी परिवार कानुपर से आये है मुख्य गायक मन्नत शर्मा लुधियाना से  कुमारी कंचन फर्रुखाबाद एवं मुख्य गायक कुँवर निहाल सिंह इलाहाबाद से आये। इस मौके पर श्री आदि शक्ति माँ सिद्धिपीठ ट्रस्ट के सरंक्षक एस के द्विवेदी श्री वेद व्रत बाजपेई,शिवशंकर अवस्थी, अनूप मिश्रा एडवोकेट, पूर्व उपविजेता प्रतिमा मिश्रा जी , प्रणव मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।