गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

अम्बेडकर नगर :पूर्व सैनिको के हवाले सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा,38 तैनात।।Ambedkar Nagar:Security of government hospitals handed over to ex-servicemen, 38 deployed.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पूर्व सैनिको के हवाले सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा,38 तैनात।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला अस्पताल सहित पांच सीएचसी की सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ने मंगलवार को 38 पूर्व सैनिकों की तैनाती कर दी गई है। ये सभी सैनिक बुधवार से अस्पतालों की सुरक्षा का कमान संभालेंगे कोलकाता की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर और गंभीर हुआ है। बीते दिनों ही पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड से अस्पतालों की सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिकों की मांग की गई थी। विभाग ने पहले चरण में ऐसे केंद्रों का चयन किया था जहां प्रसव अधिक होते हैं। साथ ही चौबीस घंटे आवागमन बना रहता है। सीएमओ कार्यालय के अनुसार जिला अस्पताल में 15 पूर्व सैनिक के अलावा कटेहरी, बसखारी, जलालपुर, टांडा व जहांगीरगंज सीएचसी के लिए मांग की गई थी। मंगलवार को पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों ने सीएमओ कार्यालय पहुंच कर 38 पूर्व सैनिकों की तैनाती की जानकारी दी। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि बुधवार से इन सभी अस्पतालों के सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों के हाथों में होगी।बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि 24 घंटे पूर्व सैनिकों की ड्यूटी होगी। बिना पास के किसी को वार्ड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मरीज के साथ एक तीमारदार का पास अस्पताल द्वारा बनाया जाएगा। मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद पास को वापस करना होगा। पास के खोने की स्थिति में 100 रुपये का जुर्माना होगा। इसी प्रकार से एमसीएच विंग में भी पूर्व सैनिकों की तैनाती होगी। दिन में एक तो रात के समय दो-दो पूर्व सैनिकों की तैनाती रहेगी।