मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

गोण्डा- इटियाथोक पुरवा स्थित काली माता मंदिर परिसर में आगामी 4 अक्टूबर से शुरू होगी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, कलस यात्रा 3 अक्टूबर को

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस बार भी इटियाथोक पुरवा स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में संगीतमयी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन जनसहयोग से किया जायेगा। मां काली मंदिर सेवा समिति के जिम्मेदार आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने में दिन रात लगे हैं।

मंदिर समिति के अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिवस यानी 3 अक्टूबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और 4 अक्टूबर से श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का शुभारंभ होगा। कथा व्यास पंडित प्रदीप तिवारी झालीधाम आश्रम के श्रीमुख से श्रोताओं को 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक भागवत कथा श्रवण का सुअवसर प्राप्त होगा। कथा शाम 6 बजे से शुरू होगी और देर रात तक चलेगी। उन्होंने बताया की 11 अक्टूबर को पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में समाजसेवी राजेश दुबे, कमलकांत शुक्ला, सुरेश नारायण पांडेय, मनोज मिश्रा, जितेंद्र मौर्य, कृपाशंकर शुक्ला, करण दुबे, रामपाल, प्रवेश प्रताप शर्मा, अजय राठौर सहित गांव के तमाम लोगों का विशेष सहयोग है।