शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के करुवापारा/अहिरौलिया/अयाह/ बिनोहनी व गनवरिया मे 4 अक्टूबर से शुरू हुई रामलीला, पुलिस टीम अलर्ट

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र मे शुक्रवार से विभिन्न स्थानों पर रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। करुवापारा/ अहिरौलिया/ अयाह/ बिनोहनी व गनवरिया गाँव में भक्तिपूर्ण वातावरण के बीच रामलीला का मंचन किया जा रहा है। यहाँ कलाक़ारो की प्रस्तुति ने बीती रात दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला प्रबंध समिति राम जानकी मंदिर करुवापारा मे क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी व मंसाराम वर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि धानेपुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रामलीला का शुभारम्भ कराया। समिति के अध्यक्ष काशी प्रसाद ओझा ने बताया कि 4 अक्टूबर की शाम से भव्य रामलीला मंचन शुरू हुआ है जो कि 13 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि गांव में जनसहयोग से साल 1963 से रामलीला मंचन का कार्यक्रम होता आ रहा है। यहां पर रामलीला मंचन कार्यक्रम में हर साल सभी पुरुष पात्र इसी गांव के होते हैं। सिर्फ महिला पात्रों को बाहर से बुलाया जाता है। यहाँ की यह रामलीला काफी प्रसिद्ध है, जिसे देखने के लिए दर्जनों गांवों से लोग आते हैं। मौके पर कृपाशंकर शुक्ला (दही बड़ा वाले), राजित राम द्विवेदी, बमपति नाथ त्यागी, सत्यब्रत ओझा, राजितराम द्विवेदी, श्रीराम द्विवेदी, राजेश पांडे, अंब्रिश द्विवेदी, अजय राठौर, कृष्णाराम पांडे, राजमणि पांडे, राजीव शुक्ला, राजेश ओझा, शिवशंकर शुक्ला, शुभम पांडे, अनिल मिश्रा, शिवानंद पांडे, दिलीप वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

इसी क्रम मे अहिरौलिया गाँव मे जनसहयोग से चौथे साल बीती रात रामलीला मंचन का कार्यक्रम शुरू हुआ। पत्रकार बीएन तिवारी व शिक्षक मनोज मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ कराया। श्री मिश्र ने बताया की यहाँ इसी गाँव के स्थानीय कलाकार रामलीला प्रस्तुत करते हैँ।

अयाह गाँव मे मात कोटिना मंदिर संस्थान के तत्वाधान मे बीती रात से दूसरे साल का रामलीला मंचन जनसहयोग से शुरू हुआ। समिति के अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा ने बताया की गाँव के रामफेर प्रजापति पोस्टमैंन ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुवात कराई। अध्यक्ष ने बताया की 12 अक्टूबर को रावन दहन का कार्यक्रम होगा और मेला भी लगेगा।

बिनोहनी गाँव मे इटियाथोक बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सत्यब्रत ओझा ने फीता काटकर मंचन का आरम्भ कराया। आदर्श रामलीला कमेटी बिनोहनी के तत्वाधान मे साल 1973 से यह आयोजन होता आ रहा है। मौके पर अजय राठौर, दिलीप वर्मा, आयोजक विद्याराम यादव, कल्पनाथ वर्मा, सहजराम विश्वकर्मा, आज्ञाराम पांडे, शिवकुमार पांडे, फूलचंद चौरसिया, ननके मिश्रा  आदि तमाम लोग मौजूद रहे। गनवरिया गाँव मे मंसाराम वर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि धानेपुर ने फीता काटकर रामलीला का आरम्भ कराया। मौके पर आयोजक मण्डल समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया की क्षेत्र मे हर जगह पुलिस टीम के मौजूदगी मे शान्तिपूर्वक माहौल मे रामलीला मंचन और दुर्गापूजा का कार्यक्रम चल रहा है और जनता व आयोजक मण्डल का पूरा सहयोग मिल रहा है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।