शनिवार, 26 अक्तूबर 2024

लखनऊ : खुले मेनहोल मे गिरी बुजुर्ग महिला,मची चीख पुकार,किसी तरह बची जान,जोन 5 का मामला।||Lucknow : Elderly woman fell in an open manhole, there was commotion, life was saved somehow, case of Zone 5.

शेयर करें:
लखनऊ : 
खुले मेनहोल मे गिरी बुजुर्ग महिला,मची
चीख पुकार,किसी तरह बची जान,जोन 5 का मामला।।
●राहगीरों ने मदद से सीढ़ी के सहारे बुजुर्ग को मेनहोल से निकाला,
दो टूक : राजधानी लखनऊ नगर निगम जोन - 5 अंतर्गत आने वाले बल्दी खेड़ा के निकट स्थित एक मैरिज लॉन में गुरुवार रात करीब 10:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में अपनी पत्नी रीता श्रीवास्तव संग समारोह में शामिल होने आए सेतु निगम से सेवानिवृत बुजुर्ग वीके श्रीवास्तव निवासी केशव नगर मड़ियाँहु की पत्नी सड़क किनारे खुले मेनहोल में गिर गई । बुजुर्ग वीके श्रीवास्तव की माने तो वह आयोजन स्थल पर पहुंच कर उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर पत्नी को उतरने को कार से उतरने को कहा । कार से निचे उतरते ही उनकी बुजुर्ग पत्नी रीता श्रीवास्तव लगभग 10 फुट गहरे खुले मेनहोल में गिर गई । मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग महिला को मेनहोल में गिरता देख शोर मचाना शुरू कर दिया । हड़कंप मचा देख एकत्र हुए राहगीर व स्थानीय लोग बुजुर्ग दंपति की मदद में जुट गए और सूझबूझ का परिचय देते हुए सीढ़ी की मदद से घायल बुजुर्ग महिला को मेनहोल से बाहर निकाल लिया लेकिन काफी तलाश के बाद भी बुजुर्ग महिला का हैंड बैग और पर्स नाले में ही रह गया जिसमें बुजुर्ग के पैसे व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे । घटना से घबराए बुजुर्ग दंपत्ति आयोजन में शामिल हुए बगैर ही अपने घर को प्रस्थान कर गए । हलाकि बुजुर्ग दंपति मामले में कहीं कोई शिकायत तो नहीं दी लेकिन नगर निगम जोन - 5 की घनघोर लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ लेकिन बुजुर्ग महिला की जान बच गई ।