शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ : 50 कुन्तल से अधिक नकली खोवा पुलिस ने किया बरामद।।||Azamgarh: Police recovered more than 50 quintals of fake khoya.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
50 कुन्तल से अधिक नकली खोवा पुलिस ने किया बरामद।।
◆ पुलिस अधीक्षक की करवाई से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप। 
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक :  आजमगढ़ जिले में चंद रुपयों की लालच में आम जन के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वालों के अड्डे पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की टीम ने छापेमारी करके 50 कुन्तल से अधिक नकली खोवा बरामद करते हुए एक बड़े रैकेट का पर्दाफांस किया। पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। पुलिस के इस अभियान में कई बड़े सफेदपोश भी बेनकाब होंगे। वही मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है । 
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में गुप्त स्थान पर नकली खोवा बनाकर उसकी सप्लाई जिले के बड़े और नामचीन मिठाई की दुकानों पर सप्लाई करते हैं। इस सूचना पर शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय अपनी टीम के साथ छापा मारकर सभी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से करीब 50 कुन्तल से अधिक नकली खोवा, नकली खोवा तैयार करने वाले तमाम प्रकार के खतरनाक केमिकल्स आदि बरामद हुए हैं। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि यह लोग काफी दिनों से सक्रिय थे। पुलिस आमजन के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाले सभी संलिप्त आरोपियों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सच का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
बता दें कि त्यौहार के सीजन में मिठाईयों की अच्छीखासी खपत होती है। ऐसे में नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले बहुत कम समय में काला साम्राज्य खड़ा कर लेते हैं, लेकिन पुलिस ऐसे चेहरों को बेनकाब करने के लिए जुट गयी है । वही मिठाई बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया है ।