रविवार, 27 अक्टूबर 2024

गोण्डा- मेहनौन पावर हाउस के जेई ने 7 लोगो पर दर्ज कराया विजली चोरी का मुकदमा

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- विभागीय आलाधिकारियों के निर्देश पर चलाये गए जांच अभियान के तहत क्षेत्र से कई लोग विजली चोरी करते हुए पकड़े गए। सभी के खिलाफ विद्दूत विभाग के स्थानीय जेई ने मुकदमा दर्ज कराया है। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत मेहनौन पावर हाउस के जेई अनुराग मौर्य ने बताया की इलाके मे विजली चोरी की सूचना मिलने पर टीजीटू रमेश कुमार यादव के साथ जांच की गई। मौके पर सात लोग बगैर किसी बैध कनेक्शन के विजली चोरी करते हुए पाए गए। सभी के खिलाफ बड़गांव स्थित विभागीय थाने मे विद्दूत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जेई ने बताया की इस मामले मे अनिल पांडे व बजरंगी पांडे निवासी सोमरही, संदीप पांडेय और शिवकुमार निवासी पुरेमुसद्दी परासखाल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।इसके साथ ही अंग्रेज दूबे द्वारा भरतगंज चौराहा पर दूकान व घर मे विजली चोरी करते हुए पाया गया और कन्हैया लाल शुक्ला पृथ्वीपाल गंज ग्रंट द्वारा भरतगंज चौराहा पर दूकान मे विजली चोरी पाई गई। इसी प्रकार सूर्यभान पांडेय सोमराही जो की भरतगंज चौराहा पर दूकान होटल पर बिजली चोरी करते हुए पाए गए। जेई ने कहा की सभी सातो लोगो के खिलाफ विजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा की क्षेत्र मे आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।