सुल्तानपुर :
रामरती कालेज में हो रहा 74वां जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह।
दो टूक : रामरती इंटर कालेज द्वारिकागंज सुलतानपुर में 74वें जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह 2024 का 5से7अक्टूबर तक चलने वाले तीन दिवसीय आयोजन का आज शुभारम्भ हुआ।जिसकी अध्यक्षता रवीन्द्र प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य इंटर कालेज गौरा ने किया तो मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री विनोद सिंह के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रधानाचार्य,शिक्षक गण, सामाजिक सेवा और साहित्यिक हस्तियां भी मौजूद रही।कुशल संचालन शिक्षक सर्वेश कांत वर्मा ने शायराने अंदाज में किया तो प्रधानाध्यापिका वैदहा कान्ती सहयोग करती दिखीं।
कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती पूजन से हुआ से हुआ। छात्र छात्राओं ने पधारे अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत अपने गीत और नृत्य के माध्यम से किया और अतिथियों का सम्मान टोपी पहनाकर किया गया। प्रबंधक भूपेंद्र नाथ वर्मा ने डीआईओयस रविशंकर का सम्मान अंगवस्त्र से किया। प्रबंधक ने अतिथियों के खान पान सम्मान और प्रतिभागियों के रहन सहन की उचित व्यवस्था किया है। प्रधानाचार्य डॉ रामजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न कालेजों, स्कूलों की क्रीड़ा में कुल 31 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। साहित्य, संगीत,कला एवं क्रीड़ा के इस मनमोहक समारोह में दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद,रिलेरेस,भाला फेंक,हैमर,डिस्कश थ्रो, शाटपुट सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी संगमलाल मोर्या ने देते हुए बताया कि शायंकालीन सत्र में बालक बालिका वर्ग में गजल,भजन, लोकगीत,कौव्वाली, भावनात्मक और क्रियात्मक गीत गायन,वादन, अंत्याक्षरी, नाटक,कवि दरबार,भारतीयम एकल और युगल बंदी के साथ साथ चित्रकला,निबंध, श्रुतिलेख सहित कई अन्य विधाओं की प्रतियोगिता शामिल हैं। मंत्री विनोद सिंह, डीआईओएस रविशंकर, पूर्व प्रधानाध्यापक बृजलाल बौद्धाचार्य के द्वारा ध्वजारोहण और शांति का प्रतीक कबूतर,एवं गुब्बारे उड़ाकर खेल का शुभारम्भ किया गया तो सभी टीमों ने क्रीड़ा स्थल पर बैंड बाजे के साथ मार्च पास्ट कर सलामी दी।तेज धावक बालिका शालू नेशनल इंटर कालेज कादीपुर के मशाल दौड़ लगाने के साथ खेल शुरू हो गया।इस मनोरम समारोह में विजेताओं का अंतिम निर्णय 7अक्टूबर को आयेगा। जनता मानस की उपस्थिति खेल में चार चांद लगा रही है।