सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

सुल्तानपुर : रामरती कालेज में 74वें जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह का हुआ भव्य समापन।||Sultanpur : The 74th District Youth Sports Festival concluded with great pomp at Ramrati College.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
रामरती कालेज में 74वें जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह का हुआ भव्य समापन।
दो टूक : एथेलेटिक्स में हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर , गेम में एमजीएस वहीं साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में  रामरती बना ओवरऑल चैंपियन।
विस्तार:
सुलतानपुर जनपद में माध्यमिक स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत रामरती इंटर मीडिएट कालेज द्वारिकागंज में 74वीं जनपदीय युवक क्रीड़ा समारोह 2024 का भव्य समापन किया गया, जिसमें एथलेटिक्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम साहित्य एवं कला प्रतियोगिता आयोजित हुई , जहां जिले भर से लगभग 1000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। आयोजन प्रभारी सर्वेश कांत वर्मा की अगुआई में सुबह से आयोजित प्रतियोगिता में अंतिम दिन आज बची हुई प्रतियोगिताए आयोजित की गई l 
गेम  में एमजीएस,  एथेलेटिक्स में हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर वहीं कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रामरती इन्टरमीडिएट कालेज बना ओवरऑल चैंपियन।
आज हुई प्रतियोगिता में ट्रिपल जंप सीनियर बालिका में धम्मौर की श्रेया, बालक में एम एस वी के महफूज रहे विजेता, जूनियर बालिका ट्रिपल जंप में तिरहुत की रोली, बालक में सुभाष इंटर कॉलेज पलिया के फुजैल ने बाजी मारी 
भाला फेंक सीनियर बालिका में धम्मौर की रिंकी कश्यप, जूनियर में धम्मौर की ही अंशिका ने जीत दर्ज की।सीनियर बालक गोला फेंक में धम्मौर के सनी कनौजिया बने विजेता।ऊंची कूद सबजूनियर बालक में धम्मौर के सूरज पाल, जूनियर में सरस्वती विद्यालय के अंतरिक्ष ध्वज वहीं सीनियर में छेतेपट्टी के आरिश खान रहे विजेता। 
व्यक्तिगत चैंपियनशिप सीनियर बालक एमएसवी के महफूज अहमद, मधैया के अंश चौरसिया 
जूनियर बालक में दियरा के अनुभव, कुड़वार के अंकित कोरी 
सब जूनियर बालक में रामरती के आदर्श रहे सीनियर बालिका में कुड़वार की साक्षी, धम्मौर की गीता और तिरहुत की शालू सिंह रही 
जूनियर बालिका में कादीपुर की शालू और लंभुआ की शाहीन बानो,
सब जूनियर बालिका में तिरहुत की रिचा सिंह और धम्मौर की सोनिका बनी चैंपियन। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उदराज बर्मा पंकज एवं विशिष्ट अतिथि राजीव मोहन श्रीवास्तव, मथुरा प्रसाद ने किया , मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों मेडल देकर पुरस्कृत किया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजक मंडल को बधाई दी l 
प्रतियोगिता के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वचन दिया और आयोजक समिति को बधाई दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य राम जीत ने बताया कि सभी विजेता बच्चे मंडल में प्रतिभाग करेंगे , प्रबंधक भूपेंद्र वर्मा ने आए हुए सभी खिलाड़ियों को आगे होने वाली प्रतियोगिता के लिए बधाई दी , कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कांत वर्मा, क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह और मुनेंद्र मिश्र ने किया। आयोजन व्यवस्था में मंशा राम, बम बहादुर,सुरेश यादव,सुरेंद्र वर्मा,मनोज वर्मा, अंजनी त्रिपाठी, विवेक सिंह, चंद्रभान तिवारी, डॉ जितेंद्र गुप्ता, राजेश कनौजिया सौरभ मिश्र रहे।इस अवसर पर दीपक सिंह, अशोक सिंह, कांति सिंह, अनुपम वर्मा, शशि मौर्य, राहुल तिवारी, हीरलाल यादव, अरविंद , राजेश सिंह, हर्षित, रणवीर सिंह,सौरभ मिश्रा, ज्योति सिंह,अंकित भट्ट , कौशलेंद्र सिंह, बृजेश, शेष नारायन तिवारी आदि मौजूद रहे।