गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

गोण्डा- झंझरी में 9 अक्टूबर को होगा विधान से समाधान कार्यक्रम

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- द्वितीय अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा दानिश हसनैन ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा के तत्वाधान में एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से महिला लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जाना है। इसमें महिला प्रतिभागियों को 9 अक्टूबर को पूर्वाहन 11 बजे झंझरी ब्लॉक सभागार गोंडा में प्रतिभाग करना है। बताया की विधान से समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम में महिला प्रतियोगियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।