मऊ :
95 गाड़ियों का चालान और सीज की करवाई।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ मे आज 06 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग की गई।पांचवें दिन ओवरलोडिंग विदाउट परमिट विदाउट फिटनेस नंबर प्लेट कर व अन्य अभियोग के संदर्भ में कार्रवाई की गई जिसमें से 95 गाड़ियों का चालान और सीज की करवाई गई। जिसमें से चार ओवरलोड वाहनों को सीज किया तथा अन्य का चालान हुआ। गोदाम, घोसी, मुहम्मदाबाद में चालान की कार्रवाई हुई। दोहरीघाट में चार वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविन्द कुमार जैशल एवं प्रधान सहायक महमूद अहमद, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक तारा सिंह चौहान तथा वरिष्ठ सहायक आनन्द कुमार सिंह एवं डी०बी०ए० करूणा निधि राय तथा टान्पोर्टरों के साथ दयानिधि उपाध्याय एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण तथा प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे।