अम्बेडकर नगर :
आ०स०पा० ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव से राजेश कोबनाया प्रत्याशी।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में दस सीटों में से पांच सीटों के प्रभारी/प्रत्याशी पूर्व में ही घोषित किया जा चुका है। 2 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष आसपा सुनील कुमार चित्तौड़ के अनुमोदन पर अम्बेडकरनगर जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी जयसिंह राणा ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव से राजेश कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है। राजेश कुमार इसके पहले अभी हालही पूर्व में लखनऊ से बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़े थे जहाँ अच्छा प्रदर्शन भी किया लगभग 80 हजार वोट प्राप्त करके चुनाव हार गए थे। कुछ समय बीतने के बाद राजेश कुमार ने चंद्रशेखर आजाद के नीतियों से प्रभावित होकर आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। और इनकी संघर्ष और खुसलता को देखकर आसपा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। कटेहरी विधानसभा इसके पहले सपा के खाते में थीं यहा से लालजी वर्मा विधायक थे लेकिन उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई हैं। सभी पार्टियां अपनी अपनी भविष्य तलाशने में लगी हुई हैं। अब देखना है की यह सीट आजाद समाज पार्टी के खाते में जाती या फिर किसी अन्य पार्टी के ये तो आना वाला वक्त बताएगा राजेश मूल रूप से बसखारी क्षेत्र निवासी हैं। राजेश कुमार के प्रत्याशी घोषित होने पर वरिष्ठ ने भीम आर्मी निखिल राव, जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी जयसिंह राणा, सदस्य जिला पंचायत राजेन्द्र गौतम, जिलाध्यक्ष भीम आर्मी धर्मवीर विद्यार्थी,पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत नवनीत कुमार, बब्लू राज,मनीष आजाद, बृजेश अम्बेडकर, इंद्रजीत कन्नौजिया,पूर्व जिलाध्यक्ष भीम आर्मी सुनील चौधरी, अविनाश भारती, मुकेश बौद्ध, सुनील टंडन, विपुल राव, विवेक शाही,डीके रेनू, इंद्रजीत अम्बेडकर, अजय राणा, सुनील आजाद, रवि अम्बेडकर,सूरज कप्तान,रामू,चंदन, विवेक गौतम, सहित अन्य लोगों ने बधाई एवं हर्ष व्यक्त किया।