अम्बेडकरनगर :
दबंगों ने दफ्तर मे घुसकर की मारपीट फाड़े डाक्यूमेंट।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के थाना जहाँगीरगंज अन्तर्गत निवासी ग्राम ककरा पार वीरेन्द्र यादव पुत्र फूलचन्द यादव का का आरोप है कि वी0 पैक्स अलऊपुर का वर्तमान समय में आंकिक (सचिव) के पद पर कार्यरत हैं।लगभग 11.00 बजे दिन में अपने कार्यालय में मौजूद था इतने में असनारा निवासी रामआसरे पुत्र रामराज शेखर पुत्र रामआसरे यादव नि०ग्रा० असनारा थाना राजेसुल्तान पुर कार्यालय में आये और खाद खरीदने को लेकर पीड़ित को माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहे कि जितनी बोरी खाद हमे चाहिए उतना तुम्हे देना पडेगा पीड़ित के कहने पर अभी आप दो-तीन बोरी खाद ले लीजिए बाकी दो-तीन दिन में खाद आ जाएगी तव आकर लीजिएगा इतने में उपरोक्त दोनो लोगो ने उत्तेजित होते हुए गुण्डई व दबगई से कार्यालय में रखा विक्री रजिस्टर फारड़कर नष्ट कर दिये व पीड़ित को लात घूंसे से मारे पीटे व बुरी तरह से अपमानित किये पीड़ित के हल्ला गुहार पर तमाम लोगो के इकट्ठा होने पर व वीच बचाव करने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मामले में राजेसुल्तानपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।